पटना

बिहार में आरजेडी को झटका, दो पुराने विधायक बीजेपी में शामिल-मोदी के साथ शेयर किया मंच

प्रधानमंत्री मोदी ने बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में आयोजित रैली से बिहार के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ऐलान किया।

less than 1 minute read
Aug 22, 2025
आरजेडी सांसद तेजस्वी यादव (फोटो आईएएनएस)

बिहार में चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है और दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के बीच खींचतान तेज हो गई है। ऐसे में आरजेडी के दो विधायक बीजेपी में चले गए हैं। बीजेपी में जाने वाले दो एमएलए में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नवादा से विधायक विभा देवी और राजौली से विधायक प्रकाश वीर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बीजेपी मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं की मौजूदगी ने उनके पाला बदलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी।

ये भी पढ़ें

भागलपुर में दो पाकिस्तानी महिलाओं के पास इंडियन वोटर आईडी मिलने से हड़कंप

मोदी के साथ मंच पर आए नजर

प्रधानमंत्री मोदी ने बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में आयोजित रैली से बिहार के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ऐलान किया। इसी मंच पर विभा देवी और प्रकाश वीर बीजेपी नेताओं के साथ खड़े दिखाई दिए। इससे विधानसभा में आरजेडी की ताकत को बड़ा धक्का लगा है और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

विभा देवी पति के जेल जाने के बाद एमएलए बनीं

विभा देवी ने राजनीति में कदम तब रखा था जब उनके पति और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को दुष्कर्म मामले में सजा मिलने के बाद चुनाव लड़ने से अयोग्य कर दिया गया था। पति की जगह उन्होंने टिकट पाकर जीत हासिल की और आरजेडी की विधायक बनीं। वहीं, प्रकाश वीर भी लंबे समय से आरजेडी से जुड़े रहे, लेकिन अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।

तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल खड़ी की

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के विधायकों का इस तरह दल बदलना तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है। बीजेपी इसे अपनी मजबूती और विपक्ष की कमजोरी के तौर पर पेश करेगी। उधर, आरजेडी खेमे में इस कदम से असंतोष और मनोबल पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर