
lalu lila
प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट...
(पटना): लालू परिवार की अकूत संपत्ति अर्जन और राजनीतिक जीवन में भ्रष्टाचार की गाथाओं पर केंद्रित बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चर्चित पुस्तक 'लालू लीला'का विद्यापति भवन में लोकार्पण किया गया। पुस्तक के लोकार्पण के बाद सुशील मोदी ने मीडिया से कहा कि मैं लालू यादव को पिछले 47वर्षों से बेहतर जानता हूं।
मंजे हुए राजनेता लालू,पर परिवार के लिए किया काम- मोदी
उन्होंने कहा कि लालू यादव एक मंजे हुए राजनेता हैं। उन्होंनेअपने राजनीतिक जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत की। लेकिन राजनीति का उपयोग उन्होंने परिवार के लिए अकूत संपत्ति बनाने के लिए किया। दान,पावर ऑफ एटौर्नी,गिफ्ट आदि के मार्फत उन्होंने 141भूखंड, तीस फ्लैट और कई मकान बना लिए। मोदी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए लालू यादव ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम किया है।
अलग-अलग नेताओं की लालू लीला के लिए यह हैं राय
इससे पहले सुशील मोदी की पुस्तकें 'बीच समर में' और 'चारा चोर खजाना चोर'खासा चर्चित रही हैं। सुशील मोदी की पुस्तक 'लालू लीला' का प्राक्वथन केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लिखा है।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पुस्तक की सराहना करते हुए टिप्पणी लिखी है कि ' यह पुस्तक सार्वजनिक जीवन को भ्रष्टाचार मुक्त करने के सुशील मोदी के अथक प्रयास का प्रामाणिक दस्तावेज है।'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, 'भविष्य के लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए 'लालू लीला'एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ के रूप में उपयोगी साबित हो सकेगा।'
यह लोग रहे लोकार्पण समारोह में उपस्थित
लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, सांसद राजीव प्रसाद रूढी ,भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और जदयू भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
Published on:
11 Oct 2018 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
