
tej pratap yadav and sushil modi
(पटना): बिहार की राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे लालू परिवार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को तेजप्रताप यादव की शादी राजनीति से परे करीब लाते दिख रही है। मंगलवार को पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिल कर उन्हें शादी में आने का न्योता दिया। दोनों नेताओं में 15 मिनट तक बातें भी हुईं। यादव ने इस घटनाक्रम को ट्वीट कर साझा भी किया है।
गौरतलब है कि 12 मई को तेज प्रताप शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें कि लालू यादव परिवार के लिए राजनीति में सुशील मोदी सबसे बड़े विरोधी माने जाते हैं। महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद से तो यह तल्खी इतनी बढ़ी थी कि सुशील मोदी के बेटे की शादी के दौरान ही तेज प्रताप ने उन्हें घर में घुसकर मारने तक की धमकी दे डाली थी।
तेज प्रताप की सगाई आरजेडी एमएलए चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ इसी साल 19 अप्रेल को पटना के मौर्या होटेल में हुई थी। तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बिहार के मा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया। लाख राजनीतिक और मनुवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं। हमारा दिल बहुत बड़ा है इसमें सब के लिए जगह है।’
नीतीश कुमार तक भी पहुंच चुका है निमंत्रण
तेज प्रताप यादव की शादी के कार्ड छपने के बाद से ही सभी राजनीतिक हस्तियों को निमंत्रण देने का यह सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले तेेजप्रताप की बड़ी बहन मीसा यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार को कार्ड देकर शादी में आने का आग्रह किया था। तेजप्रताप ने भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर जाकर उन्हें निमंत्रण दिया। बता दे की तेजप्रताप की शादी के लिए दो अलग-अलग तरह के कार्ड छपवाए गए है कि एक रिशतेदारों और दोस्तों के लिए और एक डिजाइनर कार्ड जो कि केवल खास अतिथियों के लिए।
Published on:
01 May 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
