27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटर रिजल्ट पर तेजस्वी को नागवार गुजरी नीतीश कुमार और सुशील मोदी की चुप्पी, ट्वीट कर पूछा चुप रहने का कारण!

तेजस्वी ने तीखे ट्वीट कर मुख्यमतंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशान साधा है

2 min read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Jun 12, 2018

tejashwi, nitish kumar and sushil modi

tejashwi, nitish kumar and sushil modi

(पटना): बिहार बोर्ड की इंटर कक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही परिणाम से असंतुष्ट छात्र प्रदर्शन कर रहे है। लगातार हो रहे इन प्रदर्शनों के बाद भी राज्य के सीएम नीतीश कुमार या सत्तारूढ पार्टी जद-यू के किसी भी नेता ने इस विषय में कुछ भी नहीं कहा और चुप्पी साध ली। पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सीएम का यह रवैया नागवार गुजरा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डीप्टी सीएम सुशील मोदी पर तंज कसते हुए इस मुद्दे पर चुप रहने का कारण पूछा है।

तेजस्वी ने तीखे ट्वीट कर मुख्यमतंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशान साधा है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने यह बताया है कि नीतीश कुमार किन मुद्दों पर बोलने से बचते है। साथ ही उन्होंने रिजल्ट में आई गड़बड़ी के बाद से छात्रों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए सलाह भी दी है। सुशील मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा है कि रिजल्ट पर नहीं तो हम पर ही बोल लीजिए!

ट्वीट:-

नीतीश जी कभी कदाचार पर नहीं बोलते?
ख़राब रिजल्ट़ पर नहीं बोलते?
बिहार बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते? इनके गृह ज़िला के कुख्यात शिक्षा माफ़िया पर कारवाई नहीें करते?
इनके चंद अफ़सर ठीक और ईमानदार लेकिन बिहार के लाखों छात्र गलत और बेईमान।
शिक्षा की गुणवता पर नहीं बोलते

आपको जवाब देना होगा

नीतीश जी आपको जवाब देना होगा। अफ़सरों के आगे माइक मत किजीए। जो काम नहीं करता उसे हटाइए। अब जिन छात्रों को आगे दख़िला लेना है उनकी मार्कशीट की त्रुटियॉं ससमय कौन ठीक करेगा? उनका एक महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद क्यों किया जा रहा है? जल्दी से एक हेल्पलाइन और कैम्प लगवा इसे ठीक करवाना चाहिए।

हम पर ही कुछ बोल लो

छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और स्वयं घोषित ज्ञानी ध्यानी सुशील मोदी चुप हैं। कहॉं गया आपका विगत वर्ष का ज्ञान, श्रीमान अफ़वाह मियॉं जी ? छात्रों के रिजल्ट और बिहार बोर्ड के काले कारनामों पर नहीं तो कम से कम हम पर ही सही कुछ बोलकर जुगाली कर लेते। काहे चुप हैं ख़ुलासा करें मास्टर जी??