
तेजस्वी यादव फोटो- पत्रिका
Bihar News आरजेडी के युवा संसद में भाग लेने के लिए गुरुवार को बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता पटना के बाबू सभागार में पहुंच गए। भीड़ इतनी अधिक थी कि युवा संसद खत्म होने पर बाहर निकलने के लिए लोगों के बीच धक्का मुक्की होने लगा। इसी क्रम में बापू सभागार के दरवाजे का शीशा टूट गया। जिससे एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है। इससे पहले तेजस्वी यादव युवा संसद में कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनी तो बिहार में युवा आयोग का गठन किया जायेगा। इसके साथ ही 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू होगी।
आरजेडी नेताओं का कहना है कि तेजस्वी की सभा में बड़ी संख्या में युवा समर्थक पहुंच गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके बाहर निकलने के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण धक्का-मुक्की हुई इसी क्रम में दरवाजे का शीशा टूट गया और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
तेजस्वी यादव इससे पहले युवा संसद में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनी तो बिहार के युवा नौकरी देने का काम भी करेंगे। सरकार इसके लिए युवा आयोग का गठन करेगी। इसके साथ ही 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू की जायेगी।तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार में परीक्षा के लिए फॉर्म का शुल्क नहीं लगेगा, एक साल में 275 दिन पढ़ाई की गारंटी दी जाएगी और छात्रों को 80 फीसदी उपस्थिति जरूरी होगी। सभी स्नातक पास जिस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उसकी व्यवस्था सरकार करेगी। तेजस्वी ने मंच से कहा कि एनडीए को 20 साल दिए, मुझे सिर्फ 20 महीने दें, मैं करके दिखाऊंगा. जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह 20 महीने में करके दिखाऊंगा.
तेजस्वी यादव ने अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके दामाद का RSS कोटे से आयोग में चयन हुआ है आप में कोई उनको पढ़ते या परीक्षा देते देखा है क्या? बता दें अशोक कुमार चौधरी का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। तेजस्वी ने सरकार पर एजेंडा चुराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने पेंशन की बात की तो सरकार टेंशन में आ गई और पेंशन का ऐलान कर दिया, लेकिन यह भी नहीं बताया कि पेंशन कब मिलेगा.
Updated on:
26 Jun 2025 06:26 pm
Published on:
26 Jun 2025 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
