
paper leak aaropi
(रांची /पटना) : सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में चतरा पुलिस ने पटना के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर लीक करते थे। दोेनों युवकों के अलावा पुुलिस ने एक निजी कोचिंग सेंटर के दो संचालक, एक शिक्षक और नौ परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है।सभी आरोपी संयुक्त रूप से पेपर लीक मामले से जुडे हुए थे।
चतरा के पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि निजी कोचिंग सेंटर संचालक समेत बारह लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नौ नाबालिग छात्रों को बाल सुधार गृह हजारीबाग और अन्य को चतरा मंडल कारागृह भेज दिया गया है।
वाट्सअप के जरिये परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाट्सअप के जरिये परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया और इसके लिए मोटी रकम वसूली गई। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय में परीक्षा के समय चार छात्रों को चीट के साथ पकड़ा गया और फिर मामले के तार बिहार से जुड़े होने की बात सामने आयी। एसपी ने बताया कि कोचिंग सेंटर संचालक के द्वारा बिहार के पटना के दो युवकों से संपर्क कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक करवाया गया था। जिसके बाद संस्थान के शिक्षक के साथ मिलकर प्रश्न पत्र का जवाब तैयार कर छात्रों को उपलब्ध कराया गया था।
लीक प्रश्न पत्र व उत्तर के पुर्जे के साथ पकड़े गए थे छात्र
28 मार्च को गणित विषय की परीक्षा के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर चार छात्रों को लीक प्रश्न पत्र व उत्तर के पुर्जे के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा सदर थाने में आरोपी छात्रों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसपी ने एसआईटी का गठन कर जांच को लेकर झारखंड और बिहार के कई जिलों में छापेमारी अभियान चलाकर मामले में संलिप्त युवकों व छात्रों को गिरफ्तार किया था।
मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही एसआईटी
उन्होंने बताया कि एसआईटी अभी भी मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। प्रशिक्षु आईपीएस सौरव के नेतृत्व में गठित टीम झारखंड बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दस लोग चतरा के हैं, जबकि दो छात्र पटना से पकड़ें गए हैं।
Published on:
31 Mar 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
