17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2019: रालोसपा दोनों गुटों -उपेंद्र कुशवाहा और अरूण कुमार के निशाने पर नीतीश

लोजपा तालमेल को लेकर कयासों को जन्म देने वाली चुप्पी में है और भाजपा आत्ममुग्धता से पूरी तरह लबरेज है...

1 minute read
Google source verification

पटना

image

Prateek Saini

Oct 04, 2018

arun kuamr,upendra kushwaha and nitish kumar

arun kuamr,upendra kushwaha and nitish kumar

प्रियरंजन भारती की रिपोर्ट...

पटना: अगले लोकसभा चुनाव में एनडीए घटक दलों का तालमेल जैसा भी हो ,इतना तय लगता है कि जदयू भाजपा के बीच पक रही सियासी खिचड़ी से दूसरे दल खुश नहीं हैं।रालोसपा के दोनों गुटों के नेता जदयू को मिल रहे भाव से खफा हैं। लोजपा तालमेल को लेकर कयासों को जन्म देने वाली चुप्पी में है और भाजपा आत्ममुग्धता से पूरी तरह लबरेज है।

भाजपा में बढती जा रही कुशवाहा की पूछ

रालोसपा नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा में पूछ अचानक बढ़ी दिखने लगी है। वह नीतीश कुमार को निशाने पर लेकर खूब बोल रहे हैं। माना यह जा रहा है कि नीतीश कुमार की बेहद बढ़ी महत्वाकाक्षाआओं और भाजपा पर दबाव की राजनीति के बीच रणनीतिक रूप से कुशवाहा को अधिक शह दिया जा रहा है।


कुशवाहा के साथ ही रालोसपा के दूसरे गुट के नेता और जहानाबाद के सांसद अरूण कुमार भी नीतीश से बेहद खफा हैं कुमार तो साफ कहते हैं कि वह उस गठबंधन में कभी नहीं जाएंगे जहां नीतीश कुमार रहेंगे। कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब सराहना करते हैं पर बिहार के सुशील मोदी और नीतीश जैसे नेताओं से उनकी नजदीकी इन्हें नागवार लगती है । अरूण कुमार नीतीश से बेहतर लालू यादव को मानने से परहेज नहीं करते। तय है कि अरूण कुमार का भाजपा से मोहभंग नहीं है । हालांकि वह इसे लेकर इत्मिनान में हैं कि पार्टी को मजबूत बनाने के कार्यक्रमों को पूरा कर किसी भी कारगर गठबन्धन से तालमेल हो जाएगा । बातों से ऐसा लगता है कि वह कुशवाहा के एनडीए छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं या नीतीश कुमार की अगली पैंतरेबाजी की बाट जोह रहे हैं ।

यह भी पढे: सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने मायावती पर कसा तंज, कहा- चुनाव जीतने के लिए बसपा प्रमुख अकेले काफी