22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉप युट्यूबर में से एक बैज 99 ओटीटी प्लेटफॉर्म में जल्द करेंगे डेब्यू

गेमिंग इंडस्ट्री में रखते हैं खास पहचान

less than 1 minute read
Google source verification
टॉप युट्यूबर में से एक बैज 99 ओटीटी प्लेटफॉर्म में जल्द करेंगे डेब्यू

टॉप युट्यूबर में से एक बैज 99 ओटीटी प्लेटफॉर्म में जल्द करेंगे डेब्यू

जयपुर. इन दिनों इंटरनेट पर गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप क्रिएटर्स में से यूट्यूबर भारत सिंह उर्फ बैज 99 आठ मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। भारत ने बताया कि बचपन में गेमिंग के प्रति रुचि होने के कारण वह शुरू से ही एक गमेर बनना चाहते थे। वहीं, ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया। 99 बचपन से ही उनका पसंदीदा नंबर था, इसलिए उन्होंने अपने चैनल का नाम 'बैज 99' रखा।

भारत ने दूसरों को एंटरटेन करने के उद्देश्य से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने बताया कि मैं एक ऐसा एंटरटेनर बनना चाहता हूं, जो आपको गेम्स के जरिए रोजाना मुस्कुराने के लिए प्रेरित कर सके। गेमिंग मेरा पैशन है, और इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है। मैं नए लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर आप में गेमिंग इंडस्ट्री में अपने सपनों को हासिल करने का जज्बा है, और आप इसके लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सच कहूं, तो मेहनत ही सक्सेस का असली मंत्र है। वर्तमान में भारत जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक प्रमुख भूमिका में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह एक अलग तरह का एक्सपीरियंस रहेगा, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का एक जरिया होगा। इससे जुडने को लेकर खास तैयारी की है, यह एक्सपीरियंस भी एक खास तरह का है।
भारत ने एक ईस्पोर्ट्स टीम, बैज 99 ईस्पोर्ट्स का गठन किया है। टीम अपने शानदार गेमप्ले से लाखों लोगों का दिल जीत रही है। उन्होंने इंडिया टुडे गेमिंग द्वारा संचालित ईएसपीएल सीजन 2 में 7वां स्थान हासिल किया। टीम कोडशॉप, स्नैपड्रैगन, इनविटेशनल जैसे विभिन्न ईस्पोर्ट्स इवेंट में जीतकर नई ऊंचाइयों को छू रही है।