18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकेडमिक्स एवं इंडस्ट्रीज में हैल्दी रिलेशन होना जरूरी

- एसकेआईटी में चल रही वेबीनार में एक्सपट्र्स ने समझाया कोलेबरेषन, रिसर्च एवं टेक्नोलाॅजी का महत्व।

2 min read
Google source verification
एकेडमिक्स एवं इंडस्ट्रीज में हैल्दी रिलेशन होना जरूरी

एकेडमिक्स एवं इंडस्ट्रीज में हैल्दी रिलेशन होना जरूरी

जयपुर. बेहतर कोलेबरेषन से राहे आसान हो जाती है। एकेडमिक्स एवं इंडस्ट्रीज में तालमेल जरूरी है। स्वामी केषवानंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी मे विभिनन मुद्दों पर चल रही पांच दिवसीय वेबीनार के चैथे दिन एक्सपट्र्स ने कुछ ऐसी ही बाते कही। इस दौरान “द पॉवर ऑफ कोलैबोरेशनरू रिसर्च, टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस” पर चर्चा की गयी। इस दौरान साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (सीईआरबी) के सेक्रेटरी प्रो संदीप वर्मा, ब्लेज ऑटोमोबाइलस के फाउंडर एंड सीईओ श्रीधर पोनुगुपति और एस.के.आई.टी के एलुमिनी व डायरेक्टर त्रेवोनिक्स गणेश शर्मा ने वेबीनार को संबोधित किया। वेबीनार की शुरूआत में काॅलेज के आईटी डिपार्टमेंट हैड प्रो. अनिल चैधरीने की। काॅलेज के निदेषक जयपाल मील ने वक्ताओं का स्वागत किया।


इंडस्ट्री को समझना जरूरी

साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (सीईआरबी) के सेक्रेटरी प्रो संदीप वर्मा ने बताया की हमें इंडस्ट्रीज की आवश्कता को समझ कर उसे अपने एकेडमिक्स में जोडना होगा। क्योंकि ये एक दूसरे पर आत्मनिर्भर है। मुख्य रूप से आज के परिपेक्ष में में तो एकेडमिक्स और इंडस्ट्रीज का आपस में तालमेल बहुत जरुरी है। उन्होंने कोलैबोरेशन की बात करते हुये बताया की बायो और मेकेनिक्स के कोलैबोरेशनव से हम ये पता कर सकते है की यदि कोई घाव होता है तो वो कितनी तेजी से भरने वाला है, इसलिए अलग -अलग संकायों में आपस में कोलैबोरेशन की बहुत अधिक आवश्यकता है।

कोलोब्रेषन हो बेहतर

ब्लेज ऑटोमोबाइलस के फाउंडर एंड सीईओ श्रीधर पोनुगुपति ने बताया की व्यापार बिना कोलैबोरेशन के नहीं किया जा सकता यदि आप सही पार्टनर के साथ कोलैबोरेशन करते है तो आप बिजनेस में बहुत प्रगति करते है। उन्होंने व्यापार में सही समय पर सही दिशा देने की बात भी करी और बताया की वर्तमान परिपेक्ष में और आने वाले समय में सोशल डिस्टेंसिंग से जुडी चीजो के बिजनेस में तेजी आएगी।


पोस्ट कोविड में ड्राॅन तकनीक महत्वपूर्ण

एस.के.आई.टी के एलुमिनी व डायरेक्टर त्रेवोनिक्स गणेश शर्मा, ने कोलैबोरेशन की उपयोगिता को प्राचीन उदाहरणों से समझाते हुये बताया कि सही समय पर सही कोलैबोरेशन के द्वारा मुश्किल काम भी आसान हो जाते है। उन्होंने पोस्ट कोविड टाइम में फूड सप्लाई चैन में ड्रान टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के बारे में समझाया।