
कृति सैनन और नवाजुद्दीन के साथ नजर आएंगी चाइल्ड आर्टिस्ट आराध्या ए वर्मन
जयपुर. पिंकसिटी का यंग टैलेंट बॉलीवुड में कई बडे प्रोजेक्टृस में नजर आने वाला है। इसमें जयपुर की चाइल्ड आर्टिस्ट आराध्या ए वर्मन का नाम भी शामिल है। लॉकडाउन से पहले मंडावा में हुई 'मिमी' और 'बोले चुडियां' फिल्म की शूटिंग में आराध्या ए वर्मन ने भी अहम भूमिका निभाई है। 'मिमी' में जहां कृति सैनन के साथ शूट किया है, वहीं 'बोले चुडियां' में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ अभिनय किया है। आराध्या की मां ज्योति वर्मन ने बताया कि जब बेटी छह साल की थी, तब स्कूल में हुए चाइल्ड मॉडलिंग कॉन्टेस्ट के ऑडिशन में सलेक्ट हुई थी। इसके बाद इस शो की विनर बनीं। एक्टिंग को आगे बढ़ाने के लिए हमने थिएटर आर्टिस्ट प्रियदर्शनी मिश्रा और कपिल शर्मा से ट्रेनिंग करवाई। लॉकडाउन से पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ भी एक वेब सीरीज शूट कर चुकी है। इसके अलावा पिंकसिटी में आयोजित हो रहे है कई शोज में बतौर ब्रांड एम्बेसेडर आराध्या जुडी हुई है। यह लॉकडाउन में घर पर ही अपनी पूरी तैयारी कर रही है। स्टडी के अलावा आराध्या नियमित एक्टिंग डायलॉग और डांस रिहर्सल करती रहती है।
Published on:
07 May 2020 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
