कोरोना के चलते वर्चुअल होगा 'कार्टिस्ट फेस्टिवल'
जयपुरPublished: Aug 19, 2020 09:41:09 pm
ऑटोमोबाइल आर्ट फेस्ट देशभर में रखता है खास पहचान, एग्जीबिशन, टॉक शो, वर्कशॉप और क्रिएटिविटी एक्टिविटीज होगी पूरी तरह वर्चुअल


कोरोना के चलते वर्चुअल होगा 'कार्टिस्ट फेस्टिवल'
जयपुर. ऑटोमोबाइल आर्ट में खास पहचान रखने वाला जयपुर का 'कार्टिस्ट फेस्टिवल' इस बार पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होगा। कार्टिस्ट के संस्थापक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इस बार यह फेस्ट 27 से 30 नवम्बर तक वुर्चअल आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों में कला व ऑटोमोबाइल के जुनून को कायम रखने के लिए हमने इस वर्ष कार्टिस्ट फेस्टिवल को टालने के बजाय वर्चुअल आयोजित करने का फैसला किया है। फेस्टिवल के दौरान प्रतिभागियों के लिए विभिन्न आयोजन, कार्यशालाएं, रचनात्मक गतिविधियां व म्यूजिकल सेशन वर्चुअल ही प्लान किया गया है। फेस्टिवल के विविध सत्रों के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व ऐसी अन्य आपदाएं कला जगत को किस प्रकार प्रभावित करती हैं।