
जयपुर में रैम्प पर इठलाएंगे डॉग्स
जयपुर. देश-विदेश की अलग-अलग प्रजातियों के डॉग्स जयपुर में इकट्टे होंगे। इनमें एक किलो के चिवावा से लेकर 150 किलो के तिब्बतियन मैस्टिफ तक रैम्प वॉक करते नजर आएंगे। यह नजारा आगामी 19 जनवरी को शहर के दशहरा मैदान में आयोजित होने जा रहे जयपुर डॉग शो में देखने को मिलेगा। कैनल क्लब ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर की ओर से आयोजित इस शो में देश-विदेश से 300 से ज्यादा डॉग्स भाग ले रहे हैं।
होंगी कई रोचक एक्टिविटिज
शो के ऑर्गनाइजर वीरेन शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी जयपुर डॉग शो में डॉग्स के लिए कई एक्टीविटीज होने वाली हैं। शो में डॉग्स के लिए फैशन शो, स्पोट्र्स एक्टीविटीज और अलग-अलग टाइटल के कॉम्पिटिशंस होंगे। वहीं डॉग ऑनर के लिए पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग जैसी एक्टिविटीज होंगी।शो के दौरान डॉग्स के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन में डॉग को खास तरह की माइक्रोचिप लगाई जा सकेगी, जिससे डॉग को एक रजिस्ट्रेशन नंबर और सर्टिफि केट मिलेगा।
Published on:
17 Jan 2020 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
