25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काव्य के विविध रंगों से सजेगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

समकालीन जगत के कई नामचीन कवियों की रचनाओं से गुलजार होगा जेएलएफ

less than 1 minute read
Google source verification
काव्य के विविध रंगों से सजेगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

काव्य के विविध रंगों से सजेगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल

अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार कविता और काव्य पर विस्तृत चर्चा होगी। हाइब्रिड अंदाज में होने वाले इस फेस्टिवल में दुनियाभर के समकालीन लोकप्रिय कवि अपनी रचनाओं और किताबों के साथ साहित्यप्रेमियों से रूबरू होंगे। फेस्टिवल में ऐसे कई सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें काव्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। फेस्टिवल में पाठन और संवाद के कई सत्र होंगे। एक सत्र में लेखिका, कवयित्री, अनुवादक और कार्यकर्त्ता मीना कंडासामी श्रोताओं के सामने एक बहुआयामी सफर को प्रस्तुत करेंगी, जिसके माध्यम से उन्होंने स्वयं को और राजनीति को समझा| कंडासामी से संवाद में पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया की एग्जीक्यूटिव एडिटर मानसी सुब्रमण्यम चर्चा करेंगी।

द लाइट ऑफ एशिया: द पोएम देट डिफाइंड द बुद्ध

राज्यसभा सदस्य और लेखक जयराम रमेश की पुस्तक द लाइट ऑफ एशिया: द पोएम देट डिफाइंड द बुद्ध पर भी एक सत्र होगा। इसमें लेखिका और अकादमिक मालाश्री लाल के साथ चर्चा करेंगे। सत्र में रमेश इस आइकोनिक कविता और दुनिया पर इसके अमिट प्रभाव की चर्चा करेंगे। राजनीति और काव्य की नजर से अस्तित्व के अधिकार को समझने वाले एक अन्य सत्र में कंडासामी और कवि अखिल कात्याल से संवाद करेंगी। प्रसिद्ध पत्रकार मंदिरा नायर का भी एक सत्र होगा। लेखिका और आलोचक अरुंधति सुब्रमनियम सत्र ‘वीमन हू वियर ओनली देमसेल्व्स: योग, पोएट्री एंड कल्चर’ पर बात करेंगी। युवा एकता फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी पुनीता रॉय व्यक्ति की चेतना और ब्रह्माण्ड पर चर्चा करेंगी। समकालीन जगत के कई नामचीन कवियों की रचनाओं से गुलजार होगा जेएलएफ....समकालीन जगत के कई नामचीन कवियों की रचनाओं से गुलजार होगा जेएलएफ

बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग