19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना ने रोकी अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ की शूटिंग

जमवारामगढ़ के एक गांव में चल रही थी शूटिंग, अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में, करणी सेना के समर्थकों ने इतिहासकारों को पहले स्क्रिप्ट सुनाने की दी दलील

2 min read
Google source verification
करणी सेना ने रोकी अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की शूटिंग

करणी सेना ने रोकी अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की शूटिंग

जयपुर। मेगा बजट और एतिहासिक सब्जेक्ट पर बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' पर अभी से विवाद होना शुरू हो गया है। जयपुर से दूर जमवारामगढ़ के पास चल रही फिल्म की शूटिंग को करणी सेना के समर्थकों ने रूकवाया और फिल्म डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को आगे शूटिंग नहीं करने की नसीहत भी दी। समर्थकों ने डायरेक्टर द्विवेदी को कहा कि शूटिंग से पहले इतिहासकारों के पैनल को स्क्रिप्ट सुनानी या पढ़ानी होगी, इसके बाद ही शूटिंग की परमिशन मिलेगी। समर्थकों ने संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में हुई घटना का भी जिक्र किया। करणी सेना की इस एक्टिविटी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार है, जो होली से पहले ही शूट करके मुम्बई रवाना हो गए थे।

वहीं मुम्बई मंे इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन सहित फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सभी तरह की संस्थाओं ने कोरोना के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। इस आदेश के बाद अब पृथ्वीराज चौहान के क्रू मेम्बर्स और एक्टर्स मुम्बई जाने की प्लानिंग में लग गए हैं।

वॉर सीन हो रहा था शूट

जैसलमेर के बाद फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से जमवारामगढ़ के पास एक गाव में हो रही थी। यहां फिल्म का महत्वपूर्ण सीन शूट किया जा रहा था। अक्षय कुमार ने भी जाने से पहले अपने कुछ वॉर सीन शूट किए थे, जिसके बाद चन्द्रप्रकाश द्विवेदी क्राउड के साथ वॉर सीन शूट कर रहे थे। इसी बीच करणी सेना के कुछ समर्थक नारेबाजी करते हुए शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और वहां डायरेक्टर के साथ बातचीत कर शूटिंग को आगे के लिए स्थिगित करवाया।
..............
हम डायरेक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी से मिले हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट को हमारे इतिहासकारों के पैनल को दिखाने की बात कही है। हमने सुना है कि कहानी वॉरियर के रूप में नहीं बल्कि प्रेम कथा के रूप में प्रस्तुत होगी। एेसे में जब तक स्क्रिप्ट नहीं सुनेंगे और इतिहासकार कहानी से संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक शूटिंग नहीं होने देंगे।

महिपाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग