- एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ फिल्म नुरानी चेहरा की शूटिंग कर रहे हैं आसिफ, पाताललोक, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, जमतारा और पंचायत जैसी वेब सीरीज में आ चुके नजर
अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. जिस तरह महाभारत में द्रोणाचार्य और एकलव्य का रिश्ता था, वैसा ही अनोखा रिश्ता मेरा और नवाजुद्दीन सिद्दकी साहब का है। मैंने जब एक्टिंग को ही कॅरियर माना था, तब से मैं नवाज भाई को अपना रोल मॉडल समझता हूं। उनकी फिल्मों और एक्टिंग कॅरियर को देख-देखकर ही आगे बढ़ा हूं। अब उनके साथ काम करने का मौका मिला है, यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। यह नए साल का सबसे बड़ा गिफ्ट साबित हुआ है। यह कहना है, सिटी बेस्ड एक्टर आसिफ खान का। आसिफ इन दिनों नवाज के साथ फिल्म नुरानी चेहरा शूट कर रहे हैं। उन्होंने पत्रिका प्लस से बात करते हुए कहा कि मैंने अपना कॅरियर छोटे-छोटे किरदार से शुरू किया, अपने टैलेंट को हर मंच पर शोकेस किया। अब नवाज भाई के साथ काम करना किसी सपने पूरे होने के जैसा है।
भाई की तरह बनी कैमेस्ट्री
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में नवाज भाई का बेस्ट फ्रेंड बना हूं। ऐसे में हमारा साथ में काफी वक्त गुजरता है। वैसे मेरे लिए यह सबसे बेस्ट लर्निंग प्रोसेस है, क्योंकि नवाज भाई का एक-एक मूवमेंट काफी कुछ सीखाने वाला होता है। मैं जयपुर में थिएटर कर चुका हूं और नवाज भी एनएसडी के स्टूडेंट रह चुके हैं, ऐसे में थिएटर वाला बॉन्ड भी हमें कनेक्ट करता है। अब हमारी दोनों की कैमेस्ट्री एक दम भाईयों की तरह हो गई है। जयपुर में मैंने अजीत सिंह पालावत और साबिर खान साहब के साथ थिएटर किया। सबसे पहले काम जयपुर में ही एक सीरियल 'कलेक्टर साहब' के रूप में मिला।
ह्यूमन के लिए मिल रही तारीफ
आसिफ ने बताया कि हालही में मेरी वेब सीरीज ह्यूमन रिलीज हुई है और इसमें मेरे किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए मुझे सोशल मीडिया पर काफी मैसेज आ रहे है। अभी मैंने चार-पांच प्रोजेक्ट की शूटिंग कर ली है, जो जल्द ही रिलीज होंगे। इसमें मर्डर इन अगोंडा और घर सेट है वेब सीरीज कर रहा हूं। विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल फिल्म की है, वहीं हॉरर कॉमेडी फिल्म कोकूदा में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और शाकिब सलीम के साथ नजर आउंगा।