
स्टार्टअप चौपाल के फाउंडर सुमित श्रीवास्तव
जयपुर. लॉकडाउन की वजह से हर फील्ड में काम करने के तरीकों में बदलाव आए हैं। इससे स्टार्टअप भी अछूते नहीं रहे हैं। यंग एंटरप्रेन्योर्स के स्टार्टअप्स के लिए जयपुर में ‘वर्चुअल इन्क्यूबेशन प्रोग्राम’ की शुरुआत की गई है। जयपुर के इन्क्यूबेटर स्टार्टअप चौपाल की इस पहल के तहत देश की राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, बैंगलूरु, भोपाल, कोलकाता व भुवनेश्वर जैसे शहरों के करीब 15 स्टार्टअप्स इस प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं।
पूरी तरह बदला फॉर्मेट
स्टार्टअप चौपाल के फाउंडर सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से पहले स्टार्टअप्स के लिए जहां ऑफलाइन इन्क्यूबेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाते थे, वहीं लॉकडाउन की वजह से अब इस प्रोग्राम का फॉर्मेट पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि पहले जहां जयपुर व आसपास के कुछ शहरों के स्टार्टअप्स ही हमसे जुड़ पाते थे, वहीं अब ऑनलाइन होने से इस प्रोग्राम का दायरा देश के विभिन्न शहरों तक पहुंचा है। वर्चुअल इन्क्यूबेशन प्रोग्राम की रूपरेखा देश-विदेश के प्रमुख इन्वेस्टर्स, मेंटर्स व इंडस्ट्री एक्सपट्र्स की गाइडेंस के अनुसार तैयार की गई है। इस प्रोग्राम से मिडल ईस्ट (यूएई) और सिलिकॉन वेली (यूएसए) के विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया है, ताकि देश के स्टार्टअप्स को ग्लोबल एक्सपोजर मिल सके।
मिलेंगे पॉजिटिव रिजल्ट
स्टार्टअप विशेषज्ञ प्रणय माथुर ने बताया कि समय की मांग के अनुसार स्टार्टअप के क्षेत्र में की गई इस पहल के बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और इससे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स को घर बैठे एक्सपट्र्स का गाइडेंस मिल सकेगा।
Published on:
03 May 2020 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
