
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के रूप में आरजे डिक्शी के नाम से मशहूर दीक्षिता वाघेश्वरी ने बनाई पहचान
जयपुर. सोशल मीडिया पर कंटेंट वायरल होना ये अधिकांश लोगो का सपना है। अब समय पहले जैसा नहीं रहा जब सिर्फ फिल्मी सितारे ही सेलेब्रिटी स्टेटस एक्सपीरिएंस करते थे। अब एक आम आदमी सोशल मीडिया पे अपने कंटेंट से छा कर सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन सकता है। जिसका मतलब ढेर सारे फॉलोअर्स, ब्रांड्स, प्रोमोशन और फेम भी। इसी रेस में जॉकी से सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बनी दिक्षिता वाघेश्वरी भी शुमार हो चुकी हैं। दिक्षिता इसके साथ ही साथ वे इंस्टाग्राम पर भी अपने टैलेंट को और निखार रही है। पहले वो सिर्फ अपनी आवाज़ का इस्तेमाल कर के लोगों को एंटरटेन कर रही थीं पर अब डबल कॉम्बो है, ना सिर्फ आवाज़ बल्कि अपने अभिनय से इंस्टाग्राम पर लोगो को खूब हसाती हैं।
दिक्षिता ने बताया कि वे इस बात में भरोसा रखती है कि लोगो को सिर्फ जानकारी देना सही नहीं। थोड़ा इंफॉर्मेशन और थोड़ा एंटरटेनमेंट का मिक्सचर ज़्यादा इंपैक्ट लाता है। दिक्षिता हर तरह के कंटेंट बनाने में माहिर हैं। वे खाने, घूमने या फिटनेस, इन तीनों ही एरिया में लोगो की पसंदीदा जॉकी कंटेंट डेवलप करती हैं। दिक्षिता इससे पहले बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं जैसे कि डेटिंग ऐप टिंडर, गुजरात टूरिज्म और अन्य कई ब्रांड। जो बात दिक्षिता की लोगों से उनके कंटेंट को अलग करती है वो है उसे करने का ढंग। वो ज़रूर वो सारे ट्रेंड फॉलो करती है जो इंस्टाग्राम पर चालू है। पर उसमें दिक्षिता का अपना एक फ्लेवर होता है जो उन्हें सबसे अलग और एक बेहतरीन सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर बनाता है। बेहतर कंटेंट बनाने के लिए दीक्षिता लगातार मेहनत कर रही हैं और इस मेहनत का नतीजा सबके सामने है, आज दिक्षिता के इंस्टाग्राम पर एक लाख चौसठ हजार फॉलोअर्स हैं।
Updated on:
17 Sept 2021 09:37 pm
Published on:
17 Sept 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
