31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब पर आई डॉ.हरिराम आचार्य की लिखी नर्सरी राइम्स

संस्कृत की राइम्स भी होंगी अपलोडछोटी—छोटी राइम्स से सीखने को मिल रहा है बहुत कुछ

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Apr 06, 2020

 डॉ.आचार्य की रचनाओं से बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है

यूट्यूब पर आई डॉ.हरिराम आचार्य की लिखी नर्सरी राइम्स

जयपुर. डिजिटल दुनिया में छोटी-छोटी नर्सरी राइम्स बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका देती हैं। छोटी उम्र से ही बच्चे इन राइम्स को सुनना पसंद करते हैं। ऐसी ही कुछ मजेदार राइम्स इन दिनों यूट्यूब पर छाई हुई हैं, खास बात यह है कि इन राइम्स को राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ.हरिराम आचार्य ने तैयार किया था। अपने जीवन काल में डॉ.हरिराम आचार्य ने बच्चों के लिए सरल भाषा में बहुत सुन्दर राइम्स लिखी थी। इन दिनों उनके पुत्र राजीव आचार्य इन राइम्स को डिजिटल दुनिया में लेकर आए हैं, जिनके जरिए डॉ.आचार्य की रचनाओं से बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि डॉ. आचार्य ने कई फिल्मों में गीत लिखे हैं और संस्कृत विषय में भी कई रचनाएं की हैं।

हिन्दी और संस्कृत की राइम्स
राजीव आचार्य ने बताया कि फिलहाल हिन्दी की राइम्स को अपलोड की है, जिसमें काली बिल्ली, बोलती गुडिय़ा, झबरू कुत्ता और चिडिय़ा बोले सहित कई कविताएं शामिल हैं। अब आगामी दिनों में संस्कृत राइम्स अपलोड की जाएगी। ये करीब 20 राइम्स हैं। आमतौर पर संस्कृत में लिखी नर्सरी राइम्स आसानी से नहीं मिलती, लेकिन पिताजी ने नई पीढ़ी को संस्कृत से जोडऩे के लिए ये राइम्स लिखी थी। ये सभी राइम्स उनकी लिखी किताब 'अबन बबौआÓ से ली गई हैं। इस बुक में बालमन की अठखेलियां समाहित हैं।