11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शिखा शर्मा ने जीता इंटरनेशनल क्राउन

नोएडा में आयोजित हुए ब्यूटी पैजेंट में विश्वभर की मॉडल्स ने लिया हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
शिखा शर्मा ने जीता इंटरनेशनल क्राउन

शिखा शर्मा ने जीता इंटरनेशनल क्राउन

अनुराग त्रिवेदी जयपुर. परिसा कम्युनिकेशन की ओर से ग्रेटर नोएडा के एक होटल में आयोजित डेजल्स मिसेज इंडिया इंटरनेशनल इवेंट 2021 में जयपुर की शिखा शर्मा को मिसेज इंडिया इंटरनेशनल नॉर्थ इंडिया क्राउन से नवाजा गया। प्रतियोगिता में भारत के अलावा दूसरे देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। शिखा ने इवेंट के कल्चरल राउंड में राजस्थानी रजवाड़ा लुक प्रजेंट किया। इस शो की डायरेक्टर तबस्सुम हक थी। शैने सोनी, वरुण कात्याल, डॉ कनिका शर्मा व संजीव पांडे ने सभी को गू्रम किया। पारम्परिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली शिखा के दो जुड़वां सहित तीन बच्चे है, ऐसे में मां का दायित्व निभाते हुए यह मुकाम हासिल किया। वे मिसेज इंडिया राजस्थान रॉयल ब्यूटी 2020 भी रह चुकी है। उन्होंने कहा कि घर, समाज में जिम्मेदारियां निभाने के साथ महिलाएं अपनी अलग पहचान बना सकती है। ब्यूटी पैजेंट के जरिए अन्य महिलाओं को मोटिवेट करने का काम कर रही हूं, जो आगे बढने के सपने देखती हैं। मैं अभी ऐसी ही महिलाओं से इंटरेक्ट करती हूं और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित करती हूं।


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग