
इंडस्ट्री 4.0 में बदलेगी तस्वीर,इंडस्ट्री 4.0 में बदलेगी तस्वीर,इंडस्ट्री 4.0 में बदलेगी तस्वीर
जयपुर. कोरोना वायरस के चलते देष ही नहीं दुनियाभर में इंडस्ट्री का स्वरूप बदलेगा। आईटी बेस्ड तकनीक अपना जगह बनाएंगी, वहीं बिचैलियों का रोल समाप्त हो जाएगा। कोविड 19 के दौर में इंडस्ट्री से जुडे विभिन्न पहलुओं को एक्सपट्र्स ने रविवार को आयोजित वेबीनार में अपने शब्दों में बयां किया। स्वामी केषवानंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी की ओर से चल रही पांच दिवसीय वेबीनार सीरीज “बियॉन्ड दा बाउंड्रीजः रेंवेन्टिंग हॉरिजन्स” के दूसरे दिन इंडस्ट्री 4.0 पर एक्सपट्र्स ने अपने विचार रखे। दूसरे दिन बतौर वक्ता आईबीएम इंडिया के अवनीत गुप्ता समेत अन्य वक्ताओं अपने सेषन में स्काॅलर्स को संबोधित किया। काॅलेज रजिस्ट्रार रचना मील ने वक्ताओं का धन्यवाद दिया तथा इंडस्ट्री के क्षेत्र में आने वाले क्रांति को लेकर सभी से तैयार रहने को कहा। वेबीनार में एंकर डीडी नेशनल प्रो. पुनीत शर्मा तथा एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ निधि शर्मा ने काॅर्डिनेषन किया।
एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में हटेंगे बिचैलिए
आईबीएम इंडिया के अवनीत गुप्ता ने अपने सेषन में कहा कि आईओटी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके किसानो को एग्रीकल्चरल लैंड की सही इनफार्मेशन दी जा सकती है। उनके नेचर के बारे में भी बताया जा सकता है की ये जमीन किस तरह की फसल के लिये लाभदायक हो सकती है। उन्होंने कहा कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट के द्वारा किसानो के बीच के लोगो को हटा कर किसान को डायरेक्ट बेनिफिट दिया जा सकता है।
आईओटी बदलेगा बिजनेस सिनेरियो
ईयू आईसीटी स्टैण्डर्ड कोलैबोरेशन् प्रोजेक्ट से सचिन गौर ने कोविड-19 के के चलते बिजनेस में बदलाव आने की बात कही। । उन्होंने बताया की हम लोग मशीनों में आईओटी का उपयोग कर के डाटा क्रिएट कर इनफार्मेशन निकाल सकते है की कोई मशीन कितने टाइम में खराब होने वाली है और कोन सी कंडीशन में वो अच्छे से काम कर सकती है। उहोने बताया की आईओटी के द्वारा हमें ये भी मालूम चल सकता है की इस देश में घुटनों के रिप्लेसमेंट के लिये कोन सा डॉक्टर सबसे अच्छा है और उसका सक्सेज रेशो कितना है।
Published on:
17 May 2020 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
