
पर्पल ग्रुप के चेयरमैन कपिल तनेजा
जयपुर. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परिवार और खुद के लिए टाइम मिला है। सच कहूं तो मैं चाहकर भी इतना फ्री टाइम कभी नहीं निकाल पाता। पर्पल ग्रुप के चेयरमैन कपिल तनेजा का कहना है कि शुरू-शुरू में घर में रहना थोड़ा मुश्किल लगा था, लेकिन अब फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लग रहा है। जिदंगी में अर्निंग के ढेरों मौके मिलेंगे, लेकिन परिवार को टाइम देने वाला ऐसा मौका फिर दोबारा नहीं मिलने वाला, इसलिए मैं तो जी भर के इन पलों को जी रहा हूं। पहले से ज्यादा आध्यात्मिक और फिटनेस फ्रीक हो गया हूं।
लॉकडाउन के शुरू में टेस्टिंग मशीन के वितरण और जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने जैसे सोशल वर्क किए। इसके बाद पूरी फैमिली के साथ फार्महाउस शिफ्ट हो गया। सुबह साढ़े सात बजे आराम से उठता हूं। परिवार के साथ योग-प्राणायम करने के बाद एक घंटे स्विमिंग करा हूं। कुकिंग में भी हाथ अजमा रहा हूं। दीप त्रिवेदी की ‘कृष्णा’ के सभी छह एडिशन पढ़ चुका हूं। शाम को रनिंग और बच्चों के साथ क्रिकेट का लुत्फ लेता हूं।
Published on:
16 May 2020 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
