18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉरपोरेट वर्ल्ड में रिक्रूटमेंट पर वेबीनार आयोजित

स्टूडेंट्स को मिली रिक्रूटमेंट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
कॉरपोरेट वर्ल्ड में रिक्रूटमेंट पर वेबीनार आयोजित

कॉरपोरेट वर्ल्ड में रिक्रूटमेंट पर वेबीनार आयोजित

जयपुर। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की ओर से शनिवार को 'कॉरपोरेट वर्ल्डज रिक्रूटमेंट डायनमिक्स' विषय पर वेबीनार आयोजित किया गया। इसमें हुंडई मोटर्स राजस्थान के रीजनल सेल्स हेड अमिल राजीव ने कॉरपोरेट वर्ल्ड द्वारा स्टूडेंट्स से की जानी वाली अपेक्षाओं व तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस वेबीनार में विभिन्न कॉलेजों के करीब 60 स्टूडेंट्स शामिल हुए।

अमिल राजीव ने स्टूडेंट्स को बेहतर रिज्यूमे बनाने व साइकोमेट्रिक टेस्ट की तैयारी के बारे में बताया और यंग जॉब फोर्स के समक्ष आ रही चुनौतियों से भी अवगत कराया। उन्होंने स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू की तैयारियों की जानकारी देते हुए अच्छा वक्ता बनने के टिप्स भी दिए। अमिल राजीव ने कॉरपोरेट जगत में अनुकूलता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि हमेशा सुस्पष्ट शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए। अंत में क्वेश्चन—आंसर राउंड हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ से सवाल—जवाब कर अपनी शंकाओं को समाधान किया।

कॉलेज के रजिस्ट्रार देवेंद्र सोमवंशी व फर्स्ट ईयर के एचओडी अमितेश कुमार द्वारा वेबीनार का समन्वय किया गया।