21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ को बिजनेस टिप्स बता रहे यश टुटेजा

पत्रिका प्लस से शेयर किए अनुभव

2 min read
Google source verification
यूथ को बिजनेस टिप्स बता रहे यश टुटेजा

यूथ को बिजनेस टिप्स बता रहे यश टुटेजा

जयपुर. कोरोना महामारी के बाद बिजनेस को सफलतापूर्वक चला पाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में वे यूथ जो बिजनेस करना चाह रहे हैं उनके लिए सही मार्गदर्शन मिलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में एंटरप्रेन्योर यश टुटेजा ना सिर्फ अपने बिजनेस मॉडल के साथ सफलतापूर्वक अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं बल्कि यूथ्स बिजनेस के टिप्स भी दे रहे हैं। यश टुटेजा ने शुरू से ब्रांड का हिस्सा बनने के बजाय एक ब्रांड बनाने का विश्वास रखा है। सालों से अपने दोनों बिज़नेस वेंचर से सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद कर खुद को एक ब्रांड के रूप में विकसित किया है।

यश ने बताया कि उनका परिवार काफी समय पहले से बिजनेस कर रहा है और उन्हें बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग मिली है। यश का परिवार कोचिंग इंस्टिट्यूट और ब्यूटी सैलून क्षेत्र में काफी समय पहले से सक्रिय है।
उनकी अकादमी ने प्रतियोगी और सिविल परीक्षाओं में उम्मीदवारों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वही उनके ब्यूटी सैलून की अलग-अलग शाखाओं में 200 से अधिक लोग काम कर रहे हैं। यश मानते हैं कि इन दोनों वेंचर से उन पर सर्वश्रेष्ठ होने का दबाव शुरू से रहा है। क्योंकि, शुरू से ही मार्किट में कंपीटिशन ज़्यादा है। मगर, कस्टमर्स या बच्चों को सही सुविधा उपलब्ध करना बहुत मुश्किल काम है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि आप सामाजिक तौर पर सबको एक बेहतर सुविधा दे सकें। इसी सिद्धान्त के साथ वह सालों से एक ब्रांड के रूप में काम कर रहे हैं।

यश ने 2010 में एक 'आशाएं' नाम से एनजीओ खोला, जिसके जरिए वह आज हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान, एनजीओ ने राज्य में 10,000 से अधिक लोगों की मदद की थी। उनका सपना है कि वह दोनों व्यवसायों को अखिल भारतीय स्तर पर ले जाकर उनकी ब्रांड वैल्यू का और विस्तार कर सकें।


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग