
गोधरा. पंचमहाल जिला प्रशासन ने पौराणिक तीर्थ स्थल पावागढ़ के मांची में फुटपाथ से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया। बारिश के बावजूद विशेष अभियान के तहत पावागढ़ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पावागढ़ पर अतिक्रमण को कम करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की। 5 सितंबर को नोटिस देने पर 5 अतिक्रमियों ने स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाए। शुक्रवार से प्रशासन की ओर से दो दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। इस दौरान प्रांत अधिकारी, उप जिला विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। दूसरी ओर, तहसीलदार सभी अतिक्रमणों को हटवाने के सारी जमीन यात्राधाम विकास बोर्ड को सौंपेंगे। गौरतलब है कि एक महीने बाद जब नवरात्र शुरू होंगे, तब पावागढ़ अतिक्रमण नहीं होने पर श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

