31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ में दामोदर कुंड व भवनाथ इलाके में उमड़े लोग

सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी

2 min read
Google source verification
जूनागढ़ में दामोदर कुंड व भवनाथ इलाके में उमड़े लोग

जूनागढ़. शहर में दामोदर कुंड में स्नान के लिए रविवार को बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। वहीं भवनाथ इलाके में उमड़े लोगों के कारण वाहनों की कतार लग गई। सावन के सोमवार को लेकर स्नान के महत्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा थी। सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी थी। जिसके चलते सुबह से शाम तक जाम जैसे हालात बने रहे। दामोदर कुंड हिंदू मान्यताओं के अनुसार पवित्र झीलों में से एक है, जो भारत के गुजरात में जूनागढ़ के पास गिरनार पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इसे पवित्र माना जाता है और कई हिंदू इस मान्यता के कारण यहां दामोदर कुंड में स्नान करना और शवों के दाह संस्कार के बाद बची राख और हड्डियों को विसर्जित करना पसंद करते हैं क्योंकि इस मान्यता के कारण कि दिवंगत आत्माओं को यहां मोक्ष मिलेगा।

जूनागढ़ में दामोदर कुंड व भवनाथ इलाके में उमड़े लोग

जूनागढ़ में दामोदर कुंड व भवनाथ इलाके में उमड़े लोग