31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…बाई अठे तो डॅाक्टर ही कोनी आपां तो दूजी ठोर चालां

चिकित्सकों की हड़ताल से आमजन हो रहा परेशान, आउटडोर में आयुष को देख बैरंग लौट रहे मरीज

2 min read
Google source verification
patients facing problem because doctors strick

प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गत दिनों उपचार के अभाव में दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार को अमृतकौर चिकित्सालय में मरीज परेशान दिखे। कई मरीज दूसरे जिलों से दिखाने के लिए आए थे। एक महिला को तकरीबन डेढ़ माह बाद सोनोग्राफी की तारीख मिली थी। वह जैसे तैसे यहां पहुंची, लेकिन उसे चिकित्सक ही नहीं मिले। यही स्थिति एक वृद्धा की देखने को मिली। परिजन वृद्धा को गोदी में उठाकर अस्पताल आए। लेकिन यहां आयुष चिकित्सकों को देख वह बाहर से वापस लौट गए। वृद्धा ने पूछा तो परिजन ने कहा बाई अठे तो डॉक्टर ही कोनी आपां तो दूजा सफाखानां चालां कहकर निजी चिकित्सालय ले गए।

patients facing problem because doctors strick

परिजन वृद्धा को गोदी में उठाकर अस्पताल आए। लेकिन यहां आयुष चिकित्सकों को देख वह बाहर से वापस लौट गए।

patients facing problem because doctors strick

वृद्धा ने पूछा तो परिजन ने कहा बाई अठे तो डॉक्टर ही कोनी आपां तो दूजा सफाखानां चालां कहकर निजी चिकित्सालय ले गए।

patients facing problem because doctors strick

राजसमंद जिले के सारोठ निवासी गर्भवती महिला आशादेवी रावत अपनी सास शकुदेवी के साथ ब्यावर पहुंची। गर्भवती आशा ने बताया कि सोनोग्राफी के लिए उसे आज की तारीख दी गई है। इसी कारण वह बस से यहां पहुंची है। यहां से जाने में ही अब दो घंटे का समय लग जाएगा। यदि पता होता तो वह किराया लगाकर आती ही नहीं।