
पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में मौजूद लोग।

पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में मौजूद लोग।

&बंदर आमजन को नुकसान पहुंचाते हैं। नगर परिषद आज तक बंदरों को नहीं पकड़ सकी है। लोगों का छत पर बैठना और सामान रखना मुश्किल कर दिया है। राकेश वर्मा, व्यापारी।

&भिवाड़ी को जिला बनाने से ही यहां की समस्याएं हल होंगी। अगर जिला नहीं बनाया तो आने वाले समय में उद्योग क्षेत्र को बड़ा नुकसान झेलना होगा। वहीं उद्योगपतियों को परेशानी होगी। डॉ. राजेंद्र सिंह, भिवाड़ी

&सड$क पर गड्डे होने से लोगों की नई गाड़ी टूट जाती हैं। लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है लेकिन इन जनहानियों को रोकना होगा। भिवाड़ी. आरके शर्मा, समाजसेवी।