बहन से मिलकर लौट रहा था मामा-भांजने को घसीट ले गया कई किमी…. देखें फोटो गैलेरी ..
बहरोड़. क्षेत्र के गांव दहमी के पास हाइवे पर सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव तलवाड़ निवासी महेश अपने भांजे निशांत को लेकर नाघोड़ी से गांव आ रहा था।