श्याम कीर्तन में बही भक्ति की रसधारा… देखें फोटो गैलेरी …..
अखंड ज्योति व छप्पन भोग और बाबा का भव्य दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं ने चूरमे का भोग लगाया। भक्तों पर इत्र छिड$का और देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्री श्याम बाबा का कीर्तन समापन के बाद आरती हुई उसके बाद खाटू श्याम भक्तों को प्रसाद का वितरित किया गया।