
पत्रकारों को संबोधित करते हुए परनामी ने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी चाल है और चुनाव को देखते हुए इस तरह के अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। परनामी ने कहा कि किसी भी कंपनी का यदि लाखों में टर्नओवर हो तो प्रॉफ्टि और टर्न और भी लाखों में ही बढ़ता है।

भाजपा के शासन में आने से पहले ही उस कंपनी का प्रॉफिट इसी तेजी से बड़ा था। इस सवाल पर उन्होंने कहा किसान के बेटे एजेंसी की कंपनी ने कोई सरकारी प्रोजेक्ट काम में नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी और अनर्गल आरोप उसे जनता में कोई संदेश नहीं जाएगा। जनता पहले ही कांग्रेस मुक्त भारत करने की सोच रहती है।