Photo जब दर्शकों के बेहद करीब आकर मंडराया एचएएल का लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर…
बेंगलूरु में गुरुवार को येलहंका एयर बेस पर एयरो इंडिया शो 2025 से पहले रिहर्सल के दौरान हवाई करतब दिखाते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर। दर्शकों को इसे बहुत नजदीक से उड़ते देखने का अवसर मिला। एयरो इंडिया शो की शुरुआत 10 फरवरी को होगी।