PHOTO विधानसभा सत्र के दौरान सदन में मंत्रियों के तेवर निराले, स्पीकर को तक देना पड़ती है नसीहत
बेंगलूरु. विधान सौधा में गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते स्पीकर यूटी खादर, मंत्री रामलिंगा रेड्डी, मंत्री संतोष लाड, मंत्री रहीम खान, मंत्री शरण प्रकाश पाटिल, मंत्री प्रियांक खरगे और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक।