Photo : चित्र संते की तैयारियां पूरी, आज हजारों कलाकारों की कृतियां बिकेंगी सड़क किनारे
बेंगलूरु में शनिवार को चित्रकला परिषद द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले चित्र संते की तैयारियां अंतिम चरण में थीं। कलाकार अपने चित्र आदि लेकर पहुंच चुके हैं और पूरे इलाके को कलात्मक तरीके से सजाया गया है।