
हाजियापुर को मलिन बस्ती कहा जाता है। यहां अधिसंख्य मुस्लिम रहते हैं।

यहां की हर गली और हर घर में पानी है। जिन्दगानी नर्क बन गई है।

हमने पानी में घुसकर लोगों को दुख-दर्द जाना।

ये तस्वीरें आपको यह सोचने को मजबूर कर देगा कि लोग जीवन निर्वाह कैसे कर रहे हैं।

यहां के लोगों ने स्टेडियम रोड भी जाम किया, लेकिन समस्या वहीं की वहीं है।

न तो नगर निगम सुन रहा है, न सांसद और न ही विधायक।

हाजियापुर के जिस इलाके का ये फोटो हैं, वह वार्ड नम्बर 15 में आता है।