20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का ऐसा किला जिसे अभी तक कोई जीत नहीं पाया

क्या आपको भारत का वो किला पता है जिसे अब तक कोई जीत नहीं पाया? यूं तो भारत में कई किले हैं, सभी किले किसी न किसी वजह से मशहूर हैं। क्या आपको पता है कि राजस्थान के भरतपुर में एक ऐसा ही किला है जिसे आजतक कोई जीत नहीं पाया। आज हम आपको इसी किले की खासियत बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
lohagarh.jpg

राजस्थान के भरतपुर में स्थित लोहागढ़ किला, जिसे भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग कहा जाता है क्योंकि इसे कभी कोई जीत नहीं पाया।

lohagarh_fort_.jpg

अत: इस किले पर आक्रमण करना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा क्योंकि तोप से निकले हुए गोले गारे की दीवार में धंस जाते थे और उनकी आग शांत हो जाती थी।

lohagarh_bharatpur.jpg

यहीं वजह है कि इस किले को आजतक कोई जीत न सका।

lohagarh_bharatpur_fort_.jpg

भरतपुर के इस किले ने हमेशा दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं और अपना लोहा मनवाया है।