
राजस्थान के भरतपुर में स्थित लोहागढ़ किला, जिसे भारत का एकमात्र अजेय दुर्ग कहा जाता है क्योंकि इसे कभी कोई जीत नहीं पाया।

अत: इस किले पर आक्रमण करना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा क्योंकि तोप से निकले हुए गोले गारे की दीवार में धंस जाते थे और उनकी आग शांत हो जाती थी।

यहीं वजह है कि इस किले को आजतक कोई जीत न सका।

भरतपुर के इस किले ने हमेशा दुश्मनों के छक्के छुड़ाए हैं और अपना लोहा मनवाया है।