23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरकतउल्ला विश्वविद्वालय का दर्द बयाँ करती तस्वीरें

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ( Barkatullah university ) इन दिनों अव्यवस्था की चपेट में है एक ओर जहां बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर हर डिपार्टमेंट के आगे पानी भरा हुआ है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

subhash bile

Aug 07, 2019

barkatullah university

बरकतउल्ला युनिर्वसिटी का भवन: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों अव्यवस्था की चपेट में...

barkatullah university2

परिसर मे लगे साईन बोर्ड पर चिपका दिए कागज : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों जानकारी देने वाले साइन बोर्ड भी काफी हद तक खराब कर दिए गए हैं। इन पर कागज चिपका दिए जाने के चलते आने जाने वालों को कहां और कैसे जाना है इसके बारे में समझने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

barkatullah university3

कई डिपोर्टमेट के सामने भरा है पानी : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इन दिनों बरसात के मौसम के चलते तकरीबन हर डिपार्टमेंट के आगे पानी भरा हुआ है। जिसके चलते यहां आने जाने वाले विद्वार्थियों सहित पढ़ाने आए शिक्षकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

barkatullah university4

पार्किग शेड मे खड़े आवारा पशु : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़े पशु, यहां गंदगी तो फैलाते ही हैं। साथ ही वाहन लेने आने वालों को भी कई बाद मुसीबतों में डाल देते है।

barkatullah university5

बाउड्रीवाल के सामने कई दिनों से खुदा पडा़ है फुटपाथ : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों कई जगहों पर पौधरोपण के नाम पर फुटपाथ जगह जगह खोद दिए गए हैं। जिसके कारण यह फुटपाथ चलने योग्य ही नहीं रह गया है।

barkatullah university6

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल का मुख्य गेट का बोर्ड ही इन दिनों क्षतिग्रस्त बना हुआ है। जो विश्वविद्यालय में अंदर घुसने से पहले ही लोगों की आंखों में बुरा प्रभाव डालते हुए विश्वविद्यायल की गरिमा को कम कर देता है।