
बरकतउल्ला युनिर्वसिटी का भवन: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों अव्यवस्था की चपेट में...

परिसर मे लगे साईन बोर्ड पर चिपका दिए कागज : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों जानकारी देने वाले साइन बोर्ड भी काफी हद तक खराब कर दिए गए हैं। इन पर कागज चिपका दिए जाने के चलते आने जाने वालों को कहां और कैसे जाना है इसके बारे में समझने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

कई डिपोर्टमेट के सामने भरा है पानी : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में इन दिनों बरसात के मौसम के चलते तकरीबन हर डिपार्टमेंट के आगे पानी भरा हुआ है। जिसके चलते यहां आने जाने वाले विद्वार्थियों सहित पढ़ाने आए शिक्षकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्किग शेड मे खड़े आवारा पशु : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की पार्किंग में खड़े पशु, यहां गंदगी तो फैलाते ही हैं। साथ ही वाहन लेने आने वालों को भी कई बाद मुसीबतों में डाल देते है।

बाउड्रीवाल के सामने कई दिनों से खुदा पडा़ है फुटपाथ : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय इन दिनों कई जगहों पर पौधरोपण के नाम पर फुटपाथ जगह जगह खोद दिए गए हैं। जिसके कारण यह फुटपाथ चलने योग्य ही नहीं रह गया है।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल का मुख्य गेट का बोर्ड ही इन दिनों क्षतिग्रस्त बना हुआ है। जो विश्वविद्यालय में अंदर घुसने से पहले ही लोगों की आंखों में बुरा प्रभाव डालते हुए विश्वविद्यायल की गरिमा को कम कर देता है।