
इन दिनों मानों बायोपिक बनने की जैसे होड़ सी लग गई हो। आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के जीवन पर बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। देखा जाए तो दर्शक बायोपिक फिल्म को काफी पसंद भी करते हैं। वहीं बॉलीवुड में खिलाड़ियों को लेकर कई बायोपिक फिल्में बनाई गई हैं। जो काफी हिट भी रहीं। शायद यही वजह है कि फिल्म मेकर अब बायोपिक बनाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। इसके लिए खिलाड़ी अच्छी खासी रकम भी लेते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में और उन फिल्मों को बनाने के लिए खिलाड़ियों को कितनी रकम दी गई...

फिल्म- 'दंगल' खिलाड़ी- महावीर सिंह फोगटखेल कुश्तीरकम- 80 लाख रुपये।

फिल्म- 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स'खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकरखेल- क्रिकेटरकम- 40 करोड़ रुपये।

फिल्म- 'भाग मिल्खा भाग'खिलाड़ी- मिल्खा सिंहखेल- दौड़रकम- 1 रुपया।

फिल्म- 'पान सिंह तोमर'खिलाड़ी- पान सिंह तोमरखेल- दौड़रकम- कुछ नहीं।

फिल्म- 'एम एस धोनी'खिलाड़ी- महेंद सिंह धोनीखेल- क्रिकेटरकम- 60 करोड़ रुपये।

फिल्म- 'मैरी कॉम' खिलाड़ी- मैरी कॉमखेल- बॉक्सिंगरकम- 25 लाख रुपये।

फिल्म- 'अजहर'खिलाड़ी- मो. अजहरूद्दीनखेल- क्रिकेट रकम- कोई पैसा नहीं लिया।