
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल में फिल्म का पहला गाना 'नैनो से बांधी' लॉन्च किया गया है। लॅान्च इवेंट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अक्षय और मौनी जमकर डांस मस्ती करते नजर आए।

इस दौरान अक्षय कुमार मौनी रॉय संग गाने पर जमकर नाचे। बता दें यह फिल्म का पहला गाना है।

अगर मौनी रॅाय की बात करें तो गोल्ड उनकी डेब्यू फिल्म है। गोल्ड आजाद भारत को मिले पहले ओलंपिक गोल्ड मैडल पर आधारित कहानी है।

फिल्म में अक्षय एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के टीजर की शुरुआत में अक्षय नशे में दिखाई देते हैं जो अपनी जिंदगी से परेशान हैं क्योंकि वह इंग्लैंड के लिए हॉकी खेलते-खेलते थक चुके हैं।

अब वे अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और इसी के चलते बाद में ये निर्णय लेते हैं कि वह भारतीय हॉकी टीम के लिए खेलेंगे और उस टीम के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे। इसी के साथ भारत को मिल जाता है उसका पहला ओलपिंक गोल्ड मेडल।