31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता मंगेशकर बचपन में दिखती थीं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें

लता मंगेशकर बचपन में दिखती थीं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Sep 25, 2018

lata mangeshkar

बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मराठा परिवार में मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। लता बचपन में भी काफी खूबसूरत दिखती थीं।

lata mangeshkar

लता एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती थीं। इनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक रंगमंच कलाकार और गायक थे और इनके साथ ही उन्होंने मात्र पांच साल की उम्र से ही रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था। लेकिन वह अभिनय ज्यादा पसंद नहीं करती थीं। वह बचपन से ही गायिका बनना चाहती थीं।

lata mangeshkar

इनके परिवार में भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनों उषा, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले इन सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिए चुन लिया था।

lata mangeshkar

लता ने गायिकी में कदम रखने से पहले फिल्मों में अभिनय भी किया और अपने लिए प्लबैक सिंगिंग की। इसके बाद उन्हें साल 1947 में आई फिल्म 'आपकी सेवा में' में गाने का मौका मिला और यहां वह अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हुईं। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

lata mangeshkar

लता मंगेशकर ने अपने कॅरियर में कई रिकॉर्ड और अवॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि वे फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला हैं जिन्हें भारत रत्न और दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हुआ। उनके अलावा सत्यजीत रे को ही यह गौरव प्राप्त है।