8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gauhar Khan और जैद ने मेहंदी से लेकर वेडिंग रिसेप्शन तक अपने आउटफिट्स से लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अब हमेशा-हमेशा के लिए जैद दरबार की हो चुकी हैं। तारीख के अनुसार गौहर और जैद ने निकाह किया। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। दोनों के निकाह की रस्में पिछले कुछ दिनों से चल रही थीं। पहले चिस्का, मेहंदी और फिर निकाह की सारी तस्वीरों को गौहर ने फैंस के साथ शेयर किया। हर रस्म में गौहर ने अपने यूनिक आउटफिट स्टाइल से महफिल लूट ली। तो चलिए नजर डालते हैं उनके और जैद दरबार के निकाह और उससे पहले की रस्मों की तस्वीरों पर-

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Dec 25, 2020

chiksa.jpg

चिस्का रस्म चिस्का रस्म के साथ गौहर और जैद के निकाह की तैयारियां शुरू हुईं। 22 तारीख को मनाए गए इस रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इस खास दिन के लिए गौहर और जैद ने येलो कलर को चुना। गौहर जहां येलो कलर के लहंगे में नजर आईं तो वहीं जैद ने येलो कुर्ते के साथ व्हाइट पजामे का कॉम्बिनेशन पहना था।

gauhar_khan_zaid_darbar_mehendi_1.jpg

मेहंदी मेहंदी की रस्म के लिए गौहर ने येलो और गोल्डन कलर को चुना। येलो टॉप और गोल्डन कलर के चोली के साथ गौहर काफी खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही उन्होंने फूलों की ज्वैलरी कैरी की हुई थी। जो उनके लुक को पूरा कर रही थीं। वहीं, जैद ने व्हाइट कलर के कुर्ते-पजामे के साथ गोल्डन कलर की कोटी पहनी हुई थी।

gauhar_zaid_mehendi_1.jpg

मेहंदी की रात को ही गौहर और जैद ने एक और आउटफिट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस सेलिब्रेशन के लिए दोनों ने डार्क कलर चुना। गौहर जहां डार्क ग्रीन कलर के गरारो में नजर आईं। वहीं, जैद ने भी मैचिंग करते हुए उसी कलर का कुर्ता पजामा पहना। इस दौरान दोनों काफी रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आए।

gauhar_zaid_wedding_1.jpg

निकाहक्रिसमस के मौके गौहर और जैद हमेशा-हमेशा के लिए साथ हो गए। इस खास मौके पर दोनों ने क्रीम कलर के शानदार आउटफिट पहने। गौहर ने क्रीम कलर का शाही गरारा पहना। इसके साथ ही जैद ने भी रॉयल लुक वाली शेरवानी पहनी। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

gauhar_zaid_reception_1.jpg

रिसेप्शन हाथों में हाथ डालकर जब गौहर और जैद लोगों के सामने आए तो सभी की निगाहें उनपर ठहर गईं। दोनों का रॉयल लुक काफी शानदार लग रहा था। गौहर ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हाफ गोल्डन और हाफ मरून कलर का लहंगा पहना। इस दौरान उनके शौहर जैद ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आए। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी।