
2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार ने डेब्यू किया था। एक्टर के अपोजिट में एक्ट्रेस श्रुति हासन थीं। गिरीश कुमार फेमस फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं और उनकी डेब्यू फिल्म ने उस वक्त अच्छा परफॉर्म किया था। लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद गिरीश कुमार लाइमलाइट से गायब हो गए।

गिरीश कुमार ने 1989 में प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के घर में जन्म लिया था। उनके घर में शुरू से ही फिल्मों का माहौल था और इसीलिए कुमार एस तौरानी ने 2013 में गिरीश के लिए फिल्म बनाई और फिल्म का नाम था रमैया वस्तावैया। इसमें श्रुति हासन थी और सोनू सूद भी थे। फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा थे। इस फिल्म से पूरे साल गिरीश कुमार सुर्खियों में छाए रहे थे।

'रमैया वस्तावैया' के बाद 2016 में गिरीश की दूसरी फिल्म आई जिसका नाम था लवशुदा। गिरीश कुमार के लिए ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही गिरीश कुमार निराश हो गए और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

2017 में गिरीश कुमार फिर से सुर्खियों में आ गए। उस वक्त एकाएक उनकी सीक्रेट शादी का खुलासे हो रहे थे। गिरीश कुमार 2016 में ही अपनी बचपन की दोस्त क्रसना मंगवानी से शादी कर चुके हैं। गिरीश कुमार ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए क्रसना के साथ अपनी शादी का खुलासा कर दिया था।

गिरीश भले ही फिल्मों से दूर हो गए हों लेकिन उनके भाई सुजीव तौरानी फिल्मों में काम कर रहे हैं। गिरीश कुमार को आखिरी बार 2018 में आई एक शॉर्ट फिल्म कोलेक्ट्रल डेमेज में देखा गया था लेकिन इसमें भी उनको कोई खास सफलता नहीं मिल पाई थी।

फिलहाल गिरीश कुमार अपने पिता की कंपनी को संभाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों गिरीश कुमार टिप्स इंडस्ट्रीज चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं और पिता के इस बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस कंपनी की वैल्यू 4700 करोड़ है। जो फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य काम करती है। यह भी पढ़ें: गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद खुद मुसीबतों में फंसे, बोले- 'ये बहुत मुश्किल है', जानें पूरा मामला