17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम

कभी 'गोगो' तो कभी 'नंदू' बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए फिल्मों के नाम

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 02, 2018

shakti kapoor top 5 hit movies

बॅालीवुड के मशहूर कॅामेडियन शक्ति कपूर देश के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख था। यूं तो शक्ति ने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल प्ले किया है पर इसके बावजूद फैंस ने उनके किरदारों को काफी पसंद किया। कभी शक्ति फिल्मों में विलेन बने तो कभी कॅामेडियन, पर हर किरदार में उन्होंने लोगों का दिल जीता है। तो आइए आज आपको शक्ति की कुछ मशहूर फिल्मों के नाम बताते हैं...  

shakti kapoor top 5 hit movies

गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' में शक्ति ने नंदू का किरदार अदा किया था।  

shakti kapoor top 5 hit movies

सलमान खान और आमिर खान की मशहूर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में शक्ति कपूर ने विलेन गोगो का किरदार अदा किया था।  

shakti kapoor top 5 hit movies

श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' में बटूकनाथ लल्लन प्रसाद मालपानी का किरदार निभारकर शक्ति ने खूब तालियां बटोरी थीं।  

shakti kapoor top 5 hit movies

सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा 'में शक्ति ने उनके बचपन के दोस्त रंगीला का रोल प्ले किया था।  

shakti kapoor top 5 hit movies

गोविंदा की फिल्म 'हीरो नंबर 1' में शक्ति ने बाबू का किरदार अदा किया था।