13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Audi की इस कार में साइड मिरर्स की जगह होंगे कैमरे, माइलेज ऐसा कि ईंधन भरवाना भूल जाएंगे

ऑडी अपनी लेटेस्ट कार ऑडी ई-ट्रॉन (Audi E-Tron) को जल्द लॉन्च करने जा रही है। यहां जानें कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

2 min read
Google source verification
audi etron

दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी लेटेस्ट कार ऑडी ई-ट्रॉन (Audi E-Tron) को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इस कार की टेस्टिंग हो चुकी है और अब ये कार सड़कों पर चलने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

audi etron

इस कार में साइड मिरर्स की जगह पर वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स का विकल्प देगी।

audi etron

साइड मिरर्स न होने की वजह से कार की चौड़ाई 150मिमी कम कम हो जाएगी। वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स कैमरे से लैस होंगे।

audi etron

इनसे साइड की जगह ओएलईडी डिस्प्ले पर नजर आती रहेगी। ये साइड कैमरा मिरर्स 3 व्यू मोटरवे ड्राइविंग, पार्किंग और टर्निंग दिखाएंगे।

audi etron

इस कार में स्टैंडर्ड अडेप्टिव एयर सस्पेंशन दिए जाएंगे। ये कार 1 बार चार्ज होकर 500 किमी की दूरी तय कर पाएगी।

audi etron

बाजार में इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईनेक्स्ट, ऑडी ई-ट्रॉन का मुकाबला जगुआर ई-पेस, टेस्ला मॉडल एक्स और मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी से हो सकता है।