
दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी लेटेस्ट कार ऑडी ई-ट्रॉन (Audi E-Tron) को जल्द लॉन्च करने जा रही है। इस कार की टेस्टिंग हो चुकी है और अब ये कार सड़कों पर चलने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इस कार में साइड मिरर्स की जगह पर वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स का विकल्प देगी।

साइड मिरर्स न होने की वजह से कार की चौड़ाई 150मिमी कम कम हो जाएगी। वर्चुअल एक्सटीरियर मिरर्स कैमरे से लैस होंगे।

इनसे साइड की जगह ओएलईडी डिस्प्ले पर नजर आती रहेगी। ये साइड कैमरा मिरर्स 3 व्यू मोटरवे ड्राइविंग, पार्किंग और टर्निंग दिखाएंगे।

इस कार में स्टैंडर्ड अडेप्टिव एयर सस्पेंशन दिए जाएंगे। ये कार 1 बार चार्ज होकर 500 किमी की दूरी तय कर पाएगी।

बाजार में इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईनेक्स्ट, ऑडी ई-ट्रॉन का मुकाबला जगुआर ई-पेस, टेस्ला मॉडल एक्स और मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी से हो सकता है।