
चंदौली. जिले में DED कोर्स कराने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कंदवा थाना क्षेत्र के असना गावं स्थित वसुधा कल्याणी समिति द्वारा संचालित कालेज द्वारा क्षेत्र के दर्जनों छात्रों से दो साल के कोर्स कराने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये वसूलने के बाद जब रिजल्ट देने की बारी आयी तो टालमटोल करने लगे।

इस पर विधायक ने पहल करते हुए छात्रों को लेकर एसपी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। एसपी ने थानाध्यक्ष से फोन पर बात कर इस मामले की जानकारी ली और पूर्व विधायक सहित छात्रों को आश्वाशन दिया की उनके साथ न्याय होगा।