
छिंदवाड़ा. शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों और प्रसार को लेकर विकास यात्रा का शंखनाद रविवार को हुआ।

इस विकास यात्रा में आम आदमी की आवाज सुनी जा रही है। योजनाओं से वंचित लोग भी अधिकारी-कर्मचारियों के सामने आ रहे है।

कलेक्टर शीतला पटले ने रविवार को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान से यात्रा का शुभारम्भ किया।

छिंदवाड़ा यात्रा की शुरुआत गुलाबरा से हुई। विकास यात्रा कलेक्ट्रेट सामने स्थित मैदान में सभा के उपरांत यात्रा प्रारंभ होकर गुलाबरा, न्यू पहाडे कॉलोनी, मोहन नगर, बैंक कॉलोनी होते हुए मांधाता कॉलोनी सभा स्थल पर पहुंची यहां पर सभा का आयोजन किया गया।

यात्रा के दौरान भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना अंतर्गत 06संबल योजना अंतर्गत 41, आयुष्मान कार्ड वितरण 188, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 02, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गृह प्रवेश 12 के हितग्राही योजनाओं के लाभ दिया।