25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास यात्रा का शंखनाद… देखें फोटोज्

शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों और प्रसार को लेकर विकास यात्रा का शंखनाद रविवार को हुआ।

2 min read
Google source verification
vikas_yatra_1.jpg

छिंदवाड़ा. शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों और प्रसार को लेकर विकास यात्रा का शंखनाद रविवार को हुआ।

vikas_yatra_3.jpg

इस विकास यात्रा में आम आदमी की आवाज सुनी जा रही है। योजनाओं से वंचित लोग भी अधिकारी-कर्मचारियों के सामने आ रहे है।  

vikas_yatra_5.jpg

कलेक्टर शीतला पटले ने रविवार को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान से यात्रा का शुभारम्भ किया।  

vikas_yatra_4.jpg

छिंदवाड़ा यात्रा की शुरुआत गुलाबरा से हुई। विकास यात्रा कलेक्ट्रेट सामने स्थित मैदान में सभा के उपरांत यात्रा प्रारंभ होकर गुलाबरा, न्यू पहाडे कॉलोनी, मोहन नगर, बैंक कॉलोनी होते हुए मांधाता कॉलोनी सभा स्थल पर पहुंची यहां पर सभा का आयोजन किया गया।  

vikas_yatra_6.jpg

यात्रा के दौरान भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार योजना अंतर्गत 06संबल योजना अंतर्गत 41, आयुष्मान कार्ड वितरण 188, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 02, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गृह प्रवेश 12 के हितग्राही योजनाओं के लाभ दिया।