24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo gallery: एसपी से लेकर आरक्षक तक ने लगाई झाड़ू

अब प्रति रविवार श्रमदान करने का संकल्प

2 min read
Google source verification
From SP to constable sweep

छिंदवाड़ा। पुलिस कार्यालयों के साथ ही थाने में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया है। यह अभियान रविवार को अवकाश के दिन डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया गया है

From SP to constable sweep

जिले में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने अपने कार्यालय में सुबह दो घंटे श्रमदान करते हुए अपने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परिसर व कार्यालय के अंदर साफ-सफाई की है।

From SP to constable sweep

पुलिस भवनों में सुबह नौ बजे से अधिकारी व कर्मचारी साफ सफाई करने पहुंचे और आगे निरंतर परिसर में सफाई रखने का प्रण लिया।

From SP to constable sweep

पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय की प्रत्येक शाखा के प्रभारी के साथ परिसर की सफाई की है। समस्त थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ थाना भवन और परिसर की सफाई करने में जुटे रहे।

From SP to constable sweep

थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया और वाहन की जानकारी व्यवस्थित रूप से की गई।

From SP to constable sweep

पुलिस अधीक्षक ने जिले के अधिकारियों को प्रति रविवार दो घंटे श्रमदान कर भवन परिसर की साफ-सफाई करने हेतु प्रेरित किया गया और भविष्य में इसमें निरंतरता रखने की सलाह दी।