
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर शहरभर में कार्यक्रम आयोजित हुए। खास तौर पर मंदिरों एवं शिक्षण संस्थाओं में गुरु पूजन के कार्यक्रम हुए। सद्गुरु परिवार ने अनगढ़ हनुमान मंदिर में गुरु पूजन किया।

शिवोम तीर्थ में भी गुरु पूजन के लिए शिष्य दिनभर उमड़े।

कई स्थानों पर सुबह से शाम तक महिला मंडलों ने भजन कार्यक्रम किया।

मंदिरों और गुरु निवास पर आशीर्वाद के लिए दिनभर कतार लगी रही।

दादा धूनी वाले मंदिर में हवन-पूजन भी किया गया।

प्रमुख मंदिरों में शाम को भंडारे का आयोजन किया गया।

श्री अपना ध्यान गुरुजी जमुना प्रसाद श्रीवास्तव सभी साधकों अपना ध्यान केंद्र में उनसे आशीर्वाद लिया।