
शहर में छोटा तालाब से मशाल रैली निकली। कमलनाथ सेना के इस आयोजन में बालीवुड के कलाकार जूनियर गोविंदा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा तिवारी, सेना प्रमुख विनय राजपूत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रैली सुभाष पार्क छोटा तालाब से प्रारम्भ होकर दुर्गा चौक, पुराना पावर हाउस, छोटा बाजार ,मेन रोड, गोल गंज, फव्वारा चौक होते हुए शहीद स्मारक पहुंची, जहां कांग्रेस जनों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मशाल रैली में युवाओं के साथ नारी शक्ति ने भी सहभागिता की।

बालीवुड के कलाकार जूनियर गोविंदा समेत जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

इसके अलावा घोड़ों पर सवार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का वेष धरे बालक भी जन आकर्षण का केंद्र रहे।