18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाठा में पानी के लिए संघर्ष , ये प्यास जो न कराए

सूरज की तल्खी अप्रैल के मध्यान्ह में ही जबरदस्त तरीके से अपने तेवर दिखा रही है।

2 min read
Google source verification
Struggle for water in chitrakoot up

बैलगाड़ियों में पानी लाने की तैयारी हो रही होती है

Struggle for water in chitrakoot up

जीती जागती तस्वीरें पाठा में भोर की पौ फटने के साथ दिखने लग जाती है।

Struggle for water in chitrakoot up

हैंडपंपों के पास एकत्रित बाल्टियों की रस्साकशी हो रही होती है।

Struggle for water in chitrakoot up

सूरज की तल्खी अप्रैल के मध्यान्ह में ही जबरदस्त तरीके से अपने तेवर दिखा रही है।

Struggle for water in chitrakoot up

अप्रैल के महीने में ही तो अगले दो महीनों मई और जून का तकाजा लगाया जा सकता है।

Struggle for water in chitrakoot up

पानी की कीमत समझ तब आती है जब इंसानों और बेजुबानों द्वारा एक बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करते देखी जाती है।

Struggle for water in chitrakoot up

सूखे कंठ को तर करने के लिए बेजुबान भी संघर्ष करते देखे जा सकते हैं।