26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू जिले में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह नौ बजे बाद ही पडऩे वाली तेज धूप से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। इधर गर्मी को ध्यान में रखते हुए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें भी सजकर तैयार हो गई है। वाहनों से गुजरने वाले लोग गर्मी में सिर पर कपड़ा ढककर, छाता लेकर जाते नजर आने लगे हैं। इसके अलावा स्कूलों के बच्चे भी हलक तर करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Vijay

May 11, 2023

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. जिला मुख्यालय पर गर्मीं ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज गर्मीं के कारण लोग गर्मी से बचन के उपाय करने लगे हैं। एक स्कूल में प्यास बुझाता बालक।

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. तेज गर्मीं के कारण लोग गर्मीं से बचने के लिए सिर पर कपड़ा डालकर जाते लोग।

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. तेज गर्मीं के कारण लोग गर्मीं से बचने के लिए सिर पर कपड़ा डालकर जाते लोग।

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. तेज गर्मीं के कारण लोग गर्मीं से बचने के लिए सिर पर कपड़ा डालकर जाती युवतियां।

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. सरदारशहर में तेज धूप के दौरान निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लोगों ने कुछ इस तरह किया गर्मी से बचने का जतन।

Patrika Photo Gallery: आंख दिखाने लगा पारा, आसमान से बरस रही आग

चूरू. तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तेज धूप के दौरान एक पार्क में छांव में पढ़ाई करती बालिकाएं।